स्टेट चैंपियन मे चयनित छात्र छात्राओं को डॉक्टर संतोष सिंह ने किया पुरस्कृत

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


रामगढ़।।भारती शिक्षा समिति के तत्वाधान मे आयोजित प्रांतीय गणित विज्ञान मेला 2022 भागलपुर मे संपन्न हुआ जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ के छात्रों ने क्रमशःअंडर 16 और अंडर 14 विज्ञान में तीन टीमें और कंप्यूटर में 2 टीमें ने भाग लिया जिसमे विज्ञान अंडर 16 और अंडर 14 टीम स्टेट चैंपियन बना टॉपर छात्र छात्राओं मे शिवम तिवारी,शिवम कृष्ण,श्रुति सिंह,प्रिंस कुमार,संगम यादव, एवं दिव्या कुमारी ने अपना परचम लहराया।वही कंप्यूटर की प्रतियोगिता मे रविशंकर, उत्कर्ष सिंह,आयुष वर्मा,आराधना पाल, अर्चना एवं अंशिका ने भी अपने क्षेत्र मे जलवा बिखेरा।स्टेट चैंपियन बने छात्र छात्राओं को डॉक्टर संतोष सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित कर छात्रों को 19एवं 21अक्टूबर को औरंगाबाद मे होने वाले बिहार झारखंड इंटर स्टेट प्रतियोगिता मे सफल होने का आशीर्वाद दिया।साथ ही डॉक्टर संतोष सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अगर सच्चे लगन से लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम करें तो सफलता हमें अवश्य मिलेगी आपलोगों को आत्मविश्वासी बनना है क्योंकि जिसके अंदर आत्मविश्वास रहता है वह माहौल को अपने अनुकूल परिवर्तित कर देता है। और मेरा आशीर्वाद आप सबों के साथ है कि आप इंटर स्टेट चैंपियनशिप जीतकर नेशनल के लिए क्वालीफाई करेंगे और विद्यालय, गांव, समाज और स्टेट का नाम रोशन करेंगे। वहीं विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया कि विद्यालय के छात्रों का अगला लक्ष्य इंटर स्टेट चैंपियन बनना है उसके बाद नेशनल मे अपना कौशल दिखाने के लिए बच्चें भोपाल के लिए रवाना होंगे।आगे बताते हुए प्राचार्य ने कहा कि आगे की कार्यक्रम की तैयारी मे विज्ञान प्रमुख विवेकानंद एवं कंप्यूटर प्रमुख पवन चौबे पक्के इरादों के साथ बच्चों मे ऊर्जा के साथ साथ कौशल विकास के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं अवश्य ही विद्यालय के बच्चें नेशनल मे भी अच्छा करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट