भारी मात्रा मे शराब के साथ व्यवसाई गिरफ्तार कार जब्त

रामगढ़ (कैमूर) ।। थाना क्षेत्र रामगढ़ अंतर्गत डहरक पुल के पास मे एक सफेद इंडिका कार से लगभग 92.7लीटर शराब जब्त किया गया है।रामगढ़ थाना प्रभारी राम कल्याण यादव ने इस घटना के बाबत जानकारी देते हुए कहा कि थाना प्रशासन को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से सफेद इंडिका गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01बीएल 9297है उसमे भारी मात्रा मे शराब लोड कर लाया जा रहा है।सूचना के बाद एक पुलिस दल को इसकी जांच के लिए लगा दिया गया। यूपी की तरफ से आ रही इंडीका कार को डहरक पुल के समीप रोका गया तो उसमे लोड 750एमएल रॉयल स्टेज 36पीस, 375एमएल रॉयल स्टेज 72पीस व 240पीस 8पीएम टेट्रा पैक बरामद किया गया।साथ ही एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जिसका नाम विकास कुमार पिता विनय सिंह ग्राम लक्ष्मणपुर थाना मुफ्फसिल आरा जिला भोजपुर का निवासी बतलाया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट