
आने वाले भविष्य में सिसौड़ा पंचायत में बच्चें किसी न किसी क्षेत्र से सफलता के कीर्तिमान रचेंगे
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 16, 2022
- 404 views
रामगढ़ कैमूर ।। प्रत्येक रविवार को पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में मुखिया प्रदीप कुमार सिंह की देख रेख में ली जाती है। आज भी प्रतिभा खोज परीक्षा ली गई जिसमें 62 प्रतिभागियों ने भाग ने लिया जिसमें बालिका वर्ग से 20 में से 13 अंक लाकर साधना कुमारी पिता नारदमुनि सिंह ग्राम सिसौड़ा, एवं बालक वर्ग से संयुक्त रूप से 20 में से 15 अंक लाकर अमन कुमार सिंह पिता अजीत कुमार सिंह ग्राम सिसौड़ा एवं साजन वर्मा प्रथम स्थान प्राप्त किया । आज की इस परीक्षा में मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी भरत शर्मा एवं दिनेश बिहारी उपस्थित रहे। प्रथम आए प्रतिभागियों को पुस्तक देकर और मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ स्वच्छता का संदेश देने के लिए अभिभावक बिक्रम सिंह एवं विकास सिंह ने साबुन देकर सम्मानित किया । आने वाले भविष्य में सिसौड़ा पंचायत में बच्चें किसी न किसी क्षेत्र से सफलता के कीर्तिमान रचेंगे क्योंकि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों के दिमाग जीके, जी एस, मैथ की तैयारी हो जा रही है और सामान्य विषय के प्रश्नोत्तर पर मजबूत पकड़ हो रही है। मुखिया प्रदीप जिस तरह से बच्चों को तराशने का कार्य कर रहे हैं उससे प्रतीत होता है अब आने समय पंचायत के बच्चे किसी न किसी क्षेत्र में सफल होते नजर आएंगे। साथ ही मुखिया ने कहा कि कम्पटीशन की तैयारी करने बच्चे शाम में क्विज करना शुरू करेंगे। अब ग्रामीणजन एवं साथीगण सहयोग करेंगे तो दृश्य बेहतरीन नजर आएगा।
रिपोर्टर