नगर में परंपरागत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया दीपावली पर्व

तलेन ।। नगर तलेन में दीपावाली पर पर्व परम्परागत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया ।अंधकार पर प्रकाश के विजय की प्रतीक दिवाली को उसकी पूरी रंगत में मनाने के लिए लोगों ने विशेष तैयारियां की गई. दुकानों ,घर दरवाजों पर फूल ,बंदनवार से सजावट की गई ।दिन में खरीददारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ देखी गई. लोग सजावट के समान, पटाखे, पूजा सामग्रियां, फल-फूल खरीदते देखे गए ।  मिठाई की दुकानों पर लोगों का सुबह से ही तांता लगा रहा.महिलाएं और लड़कियां घर के आंगन में रंगबिरंगी रंगोली बनाई रात के समय घर को जगमगाने के लिए दीपमालाओं  से सजाया  गया. शाम ढलते ही समूचा नगर रोशनी से जगमगा उठा. मंदिरों में भी आकर्षक साज-सज्जा की गई लोगों ने रात्रि में शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन किया , साथ ही गोमाता,व वाहनों कभी पूजन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट