सांसद ने किया छठ घाट का उद्घाटन

राजीव कुमार पाण्डेय 

मोहनिया,कैमूर ।। रविवार को मोहनिया प्रखंड के सरयां गांव मे छठ पर्व के दिन छठ घाट का उद्घाटन किया गया। जिसके उद्घाटनकर्ता सासाराम के सांसद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छेदी पासवान रहे।कार्यक्रम का संचालन सोनू शुक्ला द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे मोहनिया भाग दो जिला परिषद् सदस्य सत्रुंजय सिंह उर्फ छोटन सिंह व भाजयुमो महामंत्री विकास पाण्डेय उपस्थित रहे साथ ही अनिल शुक्ला द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सांसद महोदय का सम्मान किया गया।विदित हो कि यह छठ घाट माननीय सांसद महोदय के निधि से निर्माण किया गया है।इससे पूर्व भी मोहनिया के पूर्व विधायक निरंजन राम द्वारा छठ घाट निर्माण किया गया था। वहीं कार्यक्रम मे सांसद ने कहा कि मै बहुत जल्द ही इस छूटे भाग मे भी छठ घाट को तालाब के चारो तरफ निर्माण करा पूर्ण  कराऊंगा। बता दे  कि अभी तक पूर्व  विधायक और सांसद द्वारा छठ घाट का निर्माण कराया गया है लेकिन तालाब के पश्चिम के भाग पर घाट नही बना है।अगर सांसद द्वारा कहे बात का पालन किया जाता है तो तालाब के चारो तरफ घाट बन जायेगा।यह जो भी विकास कार्य किया जा रहा है इसमें ग्रामीण समाजसेवी,नेता, कवि मोहन शुक्ला का योगदान सराहनीय है जो गांव के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।कार्यक्रम के दौरान जय प्रकाश शुक्ला, मोहन शुक्ला,अनिल शुक्ला,विकास चौबे,नंदलाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट