
डरवन कुसुम सरोवर छठ घाट पर देवी जागरण का आयोजन,ब्रह्मवेत्ता योगिराज देवरहा बाबा की कर्म स्थली रहा है यह गांव
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 31, 2022
- 601 views
राजीव कुमार पाण्डेय
रामगढ़।। प्रखंड क्षेत्र के विख्यात डरवन गांव के कुसुम सरोवर छठ घाट पर रविवार शाम 7बजे से देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन राम जानकी मंदिर के पुजारी महान ब्रह्मचारी संत शेषदास जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन छठ पूजा युवा समिति के सहयोग व पूर्व रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी इंद्रेश सिंह के सौजन्य से किया गया।विदित हो कि देवी जागरण मे कलाकार के तौर पर गायक गजेंद्र यादव,गायिका प्रियंका पाण्डेय,गायक धनंजय राय व गांव के ही गायक कलाकार पंकज पीहू उपस्थित रहे।कलाकारों द्वारा बारी बारी से मनोहर ,लाजवाब गायन पेश किया गया की श्रोताओं को पता ही नहीं चला कि कब सुबह हो गई। चारों तरफ से हरे भरे वृक्ष से घिरे इस छठ घाट की सुंदरता अति मनोहर है साथ ही बगल मे स्थित भगवान शिव मंदिर,आयोजित देवी जागरण सुंदरता मे चार चांद लगाते हैं कहा जाय तो बिहंगम दृश्य का संचार हुआ।बताते चलें कि डरवन ग्राम योगिराज ब्रह्मवेता महान संत देवरहा बाबा की कर्म स्थली रही है।लोगों से सुनी जानकारियों के अनुसार बाबा बाल्यावस्था मे डरवन गांव के रामजानकी मंदिर मे ही रहते थे और गाय चराया करते थे कुछ किवदंतियां बाबा के बाल्य चमत्कार की ओर इशारा करते हैं जिसमे ग्रामीणों द्वारा कहा जाता रहा है कि बाबा खड़ाऊ पहने भरी नदी को चल कर पार कर देते थे।राम जानकी मंदिर मे योगिराज बाबा की प्रतिमा भी स्थापित है।इसी गांव के जमींदारों द्वारा तेनुआ स्थित साठा मठ का निर्माण करवाया गया और शुरुवात मे 60 बिगहा जमीन दान किया गया बाद मे आज इस मठ के पास 40एकड़ से अधिक जमीन होगा।बता दूं कि बाबा इसी सरोवर मे स्नान किया करते थे।सरोवर का जल इतना गंगा जल की तरह पवित्र था कि लोग सर्दी ,बुखार व अन्य रोगों मे इसके जल का इस्तेमाल दवा के रूप मे करते थे।वहीं इस कार्यक्रम के दौरान अरुण सिंह (पैक्स अध्यक्ष),विकास गुप्ता,संतोष सिंह,मदन उपाध्याय,सरपंच दीनदयाल उपाध्याय,विशाल सिंह,नंदलाल गुप्ता,रामनारायण पाण्डेय,विकास सिंह,पप्पू सिंह , जय प्रकाश पाण्डेय, संतोष ठाकुर,सोनू सिंह,श्याम गुप्ता ,हनुमान उपाध्याय,शुशील उपाध्याय ,प्रमोद कुमार सिंह,रजत सिंह, पप्पू सिंह सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर