टेम्पू पलटा चार घायल, दो की हालत नाजुक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 08, 2022
- 359 views
राजीव कुमार पाण्डेय
नुआंव, कैमूर ।। कैमूर मे रफ्तार का कहर जारी है मंगलवार को दोपहर सड़क दुर्घटना सोमवार की तरह ही पुनरावृति करते हुए घटित हुई।मिली जानकारी के अनुसार नुआंव रामगढ़ थाना के सीमा क्षेत्र के समीप मोहनियां-चौसा पथ पर सूर्यपुरा, दैत्यवीर बाबा मंदिर के उत्तर टेम्पू पलटने से चार लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर है। घायलों को स्थानीय पीएचसी में इलाज के बाद सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया।वहीं गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति एवंती गांव के नईकोट टोला स्थित रामाशीष कुम्हार उर्फ़ लालू व महरथा गांव का 22 वर्षीय अखिलेश कुमार यादव बताया जाता है। मंगलवार की दोपहर लगभग 2बजे के करीब टेम्पू चालक नुआंव से सवारी लेकर रामगढ़ जा रहा था। इसी दौरान उक्त स्थान पर अनियंत्रित होकर पलट गया। दो अन्य घायलों में चंद्रावती देवी, पति भिरगू राम रामगढ़ थाना क्षेत्र के कलानी गांव के निवासी हैं तथा सोनी कुमारी पिता ज्योतिप्रकाश चितामनपुर के शामिल हैं। इनदोनों को नुआंव पीएचसी में इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
रिपोर्टर