थानेदारों के मिली भगत से ओवरलोड ट्रक प्रतिदिन जा रहे लिंक रोड से यूपी : कैमूर जिला ट्रक एसोसियेशन

राजीव कुमार पाण्डेय 


रामगढ़ (कैमूर)।। बुधवार को कैमूर जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ट्रक ऑनर्स का एक दल बिहार जदयू प्रदेश महासचिव सह बक्सर लोकसभा संगठन प्रभारी अजीत सिंह से मिलकर अपने समस्याओं से अवगत कराया।साथ ही लिखित पत्र के जरिए बताया गया कि थानेदार और ट्रक ऑनर्स के मिलीभगत से कैसा कारोबार चल रहा है। ट्रक यूनियन ने पत्र के जरिए बताया है कि ओवरलोड बालू के पकड़ी गई ट्रकों पर दो तरह का जुर्माना सरकार द्वारा निर्धारित है जिसमे परिवहन व खनन दोनो का है लेकिन थानेदारों के मिली भगत से केवल परिवहन का जुर्माना देकर अवैध लेन देन के तहत ट्रकें छूट कर चली जाती हैं जिससे सरकार के राजस्व मे घाटा व थानेदार मालेमाल होते हैं।मोहनिया टोल नाका पर भी सवाल उठाते हुए कहा गया है कि 24 घंटे 3 सीटों में मजिस्ट्रेट एवं दरोगा हर बूथ पर एक सिपाही की तैनाती के बावजूद प्रतिदिन ओवरलोड ट्रक के बालू लेकर पार होती हैं जिसका आंकड़ा टोल से प्राप्त किया जा सकता है। थानों की मिलीभगत से कैमूर जिले के विभिन्न लिंक रोड से ओवरलोड बालू लदी ट्रकें यूपी मे जा रही हैं।साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पर जांच आरक्षी अधीक्षक से न करवाकर स्वतंत्र प्रभार एवं आर्थिक अपराध इकाई से कराए जाने की मांग के साथ संपत्ति के जांच कराने संबंधित मांगों से अवगत कराया गया है। इस दरम्यान  ट्रक ऑनर्स मे मनोज कुमार सिंह,हेमंत सिंह,संतोष सिंह,प्रमोद सिंह,गौतम सिंह,मनोज यादव,कमला चौबे,शिवनाथ पाल सहित अन्य ट्रक मालिक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट