आईएमए ने निकाली टीकाकरण जागरूकता रैली

राजीव कुमार पाण्डेय 

मोहनिया (कैमूर)।।" विश्व टीकाकरण दिवस " के अवसर पर टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आईएमए कैमूर शाखा द्वारा मोहनियां मे  टीकाकरण जागरूकता रैली ' अनुमंडल अस्पताल से चांदनी चौक तक जागरूकता रैली निकाली गई। उसके बाद अनुमंडल अस्पताल मोहनियां मे " निशुल्क टीकाकरण शिविर " आयोजित किया गया । इस अभियान मे आईएमए कैमूर के अध्यक्ष डाॅ डी के सिंह,जिला सचिव सह राज्य संयुक्त सचिव डॉ संतोष सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ आर के चौधरी ,अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डाॅ विन्ध्याचल सिंह, डाॅ राजेंद्र त्रिवेदी , डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डाॅ अफक आमिर , स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा शामिल हुए।वहीं कार्यक्रम के दौरान डॉ संतोष सिंह ने बताया कि विश्व टीकाकरण दिवस हर साल 10 नवंबर को मनाया जाता है।यह दिवस टीका निवारणीय रोगों मतलब सरल भाषा में वह रोग जिनको टीका लगाकर सही किया जा सकता है के खिलाफ समय पर टीकाकरण करवाने के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। टीकाकरण एक ऐसी प्रक्रिया है,जिसके द्वारा संक्रामक रोगों के लिए प्रतिरोधक क्षमता को विकसित किया जाता है।जितना मजबूत हमारा इम्यून सिस्टम होगा उतना ही ज्यादा हम स्वस्थ और फिट रहेंगे।यह दूसरे व्यक्तियों में रोग के फैलने को कम करने में मदद करता है। टीकाकरण संक्रमण के बाद या बीमारी के खिलाफ़ व्यक्ति की रक्षा के लिए शरीर के इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है। किसी की शुरू से ही प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, जो उन्हें स्तनपान के माध्यम से अपनी माँ से प्राप्त होती है। यह प्रतिरोधक क्षमता धीरे-धीरे कम होती जाती है, क्योंकि बच्चे की अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित होना शुरू हो जाती है।टीकाकरण, किसी बीमारी से लाखों-करोड़ों लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाने का एक कारण है। बीमारियों से बचाने के लिए भारत में सार्वभौमिक टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष जैसे कार्यक्रम चलाए जाते हैं। कोरोना महामारी के प्रकोप को भी टीकाकरण के माध्यम से ही कम किया गया।ऐसा नहीं है कि पहली बार किसी वायरस ने दहशत फैलाई है। इससे पहले स्पेनिश फ्लू, स्वाइन फ्लू, सार्स, प्लेग जैसी महामारियाँ फैल चुकी हैं बहुत सारी बीमारियों में शोध के बाद वैज्ञानिकों ने इनसे लड़ने वाले एंटी डाट्स और टीके तैयार किए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट