
वार्ड सदस्यों ने किया पंचायती राज मंत्री का पुतला दहन ,गलती कोई और करे सजा किसी और को मिले अंधेर नगरी है क्या? पवन सिंह
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 14, 2022
- 733 views
राजीव कुमार पाण्डेय
चांद (कैमूर)।। सोमवार को चांद बाजार मे रैली निकाल प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम का दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के बगल मे केदार नाथ चौक अवस्थित मूर्ति के पास पुतला दहन किया।पुतला दहन का निर्देशन वार्ड संघ जिला अध्यक्ष राजू पासवान व आज के कार्यक्रम का नेतृत्व वार्ड संघ चांद प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने किया। वहीं पुतला दहन को लेकर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि दो दिन पूर्व सोनपुर मेला मे वार्ड सदस्यों को लेकर जिस तरह से माननीय पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम द्वारा बयानबाजी की गई है वह निंदनीय है।हम वार्ड सदस्य इसकी भर्त्सना करते हैं।पंचायती राज मंत्री ने हम सभी वार्ड सदस्यों को अपमानित करने का काम किया है।हम लोग इसी को लेकर मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जता रहे हैं।आगे कहते हुए उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्री सात निश्चय पार्ट वन की बात को लेकर जो बयान दिए हैं वह अत्यंत निंदनीय है और उनके मुखिया प्रेम को दर्शाता है।वर्तमान मे 90%से ऊपर नव निर्वाचित वार्ड चयनित हुए हैं।जो योग्यताधारी काबिल हैं संविधान मे तो कहीं पर वार्डों या किसी प्रतिनिधि के लिए योग्यता निर्धारित नही है फिर पिछली सरकार के कार्यकाल की कमियों का ठीकरा नए नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों पर फोड़ना मंत्री के नैतिकता पतन और अज्ञानी होने की ओर इशारा करता है।गलती कोई और करे और सजा किसी और को मिले अंधेर नगरी है क्या? यह कहां का प्रावधान है। हमलोगों का अपने अधिकार को लेकर संघर्ष प्रखंड से पटना तक जारी रहेगा।पुतला दहन के दरम्यान उपाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय,संगठन मंत्री सूचित सिंह,कोषाध्यक्ष मो.एकलाख शाह,अनुराग कश्यप,आजम खान,प्रिंस सिंह,विवेकानंद तिवारी,अशोक कुमार,मनोज गुप्ता,प्रमोद राम,रामप्रवेश कुमार,ओमप्रकाश राम आदि वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर