प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिवस का आयोजन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के रामपुर प्रखंड़ के  पीएससी के प्रांगण में मंगलवार को डॉ चंदन कुमार के नेतृत्व में पुरुष नसबंदी पखवाड़ दिवस का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन बीएचएम मोहम्मद इमरान के द्वारा फीता काट कर किया गया। उद्घाटन के उपरांत मोहम्मद इमरान द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य जनता के समक्ष  सभी जीएनएम आशा फैसीलेटर के साथ ही गणमान्य जनता को संबोधित करते हुए बताया गया कि 14 न्वम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिवस के रूप में चलेगा। जिसमें सभी लोगो को प्रचार-प्रसार के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में घर-घर जाकर, पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित करना है। महिलाओं की अपेक्षा पुरुष को नसबंदी कराना काफी लाभप्रद है, पुरुषों को यह भी बताना है कि पुरुष नसबंदी कराने से पुरुष के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं होगा, शरीर भी स्वस्थ्य रहता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अधिक से अधिक लोगो को नसबंदी करने के लिए लोगो को गांव गांव जाकर जागरूक करें। की आपलोग पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिवस में  अधिक से अधिक लोग लाभ उठायें। लोगो से कहा कि पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभुक को सरकार द्वारा तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी देने का प्रवधान है। अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने की जरुरत है। उगता अवसर पर प्रखंड लेखा प्रबंधक ओम प्रकाश ,प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन चंदन कुमार सहित सभी  ए एन एम,जी एन एम आशा फैसीलेटर, दर्जनों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट