
आपदा प्रबंधन पर पांच दिवसीय सजग प्रशिक्षण का समापन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 15, 2022
- 309 views
राजीव कुमार पाण्डेय
रामगढ़(कैमूर)।। प्रखंड के उच्च विद्यालय रामगढ़ मे पिछले 10नवंबर से चल रहे प्रखंड के शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण/उन्नमुखीकरण का मंगलवार को समापन हो गया।प्रशिक्षण में प्रशिक्षक(MT) के तौर पर विजय कुमार सिंह,भोला सिंह, अभय कुमार सिंह व सत्यनारायण सिंह द्वारा प्रशिक्षु शिक्षकों को पांच दिनों मे बैच अनुसार सफलता पूर्वक आपदा से बचाव के तरीकों को बताया गया। इस उन्मुखीकरण का आयोजन विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय सुरक्षा से संबंधित एवं कोविड-19 संक्रमण के एहतियात हेतु शिक्षकों को जागरूक करने हेतु किया गया।इसमें आपदाओं से बचाव कैसे किया जाए उसके तौर तरीको को सिखाया गया।प्रशिक्षण इक्यावन व 52 शिक्षकों की टोली बना कर दो अलग अलग कमरों मे दिया जा रहा था ।13नवंबर को प्रशिक्षण रविवार के कारण नही हुआ इस तरह कुल लगभग 462शिक्षकों को आपदा से बचाव हेतु प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण के अंतिम दिन 51शिक्षक प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण लिया। शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए इस ढंग से बुलाया गया था ताकि विद्यालयों में पठन पाठन में कोई व्यवधान पैदा न हो। ये सभी प्रशिक्षक पहले जिला से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं ।चारों मास्टर ट्रेनर सभी शिक्षकों को ट्रेनिग दिए । इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार को बच्चों को आपदा के समय बचाव के लिए ट्रेंड करेंगे । बच्चे घर जाकर अपने अपने अभिभावकों से आपदा के समय बचाव के तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे जिससे लोग जागरूक होंगे ।प्रशिक्षण में शिक्षकों को बताया गया कि आपदाएं बता कर नहीं आती । कभी प्राकृतिक आपदा आती है तो कभी कभी मानव जनित आपदाएं भी आ जाती है । प्राकृतिक आपदाएं भी अलग अलग होती है । गर्मी के दिनों में आग लगने , बारिश के दिनों में बाढ़ और ठंडी के दिनों में शीतलहर प्राकृतिक आपदा बनकर आती है । इसके अलावा भूकंप या अन्य महामारियां भी आपदा बनकर हमारे समक्ष आती है । ऐसी स्थिति में हमारी सजगता ही हमे सुरक्षित रख सकती है ।प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं मे जयबिंद सिंह,प्रहलाद सिंह,दीपक कुमार,मनोज कुमार मिश्रा,अरविंद कुमार सिंह,शहंशाह अंसारी, इंद्रा देवी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
रिपोर्टर