ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा थाना क्षेत्र के घटांव रेलवे फाटक के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को लोगों द्वारा, दूरभाष के माध्यम से बताया गया कि घटांव रेलवे फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का मौत हो गया है। थानाध्यक्ष के निर्देश में थाना प्रशासन द्वारा स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया गया। उक्त स्थल पर मृतक का पुत्र भी मौजूद रहा पर मूकबधिर होने की वजह से उसके द्वारा परिचय नहीं दिया गया। प्रशासन द्वारा शव का अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। थाना प्रशासन द्वारा मृतक के शर्ट के ऊपर टेलर्स के स्टिकर के माध्यम से, परिजनों तक पहुंचा गया। परिजनों द्वारा शव का शिनाख्त करने के बाद थाना प्रशासन द्वारा शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक कैलेंदर सिंह पिता रामज्ञानी सिंह रोहतास जिला के डालमियानगर का निवासी बताया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट