
थ्रेसर से धान की पराली में लगी आग, जलकर हुई रख
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 27, 2022
- 365 views
रिपोर्ट -: अमित कुमार गुप्ता
नुआंव, कैमूर ।। नुआंव थाना क्षेत्र के बधार में रविवार संध्या खेत में रखे धान के बोझे को थ्रेसर से दौनी हो रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर के इंजन से चिंगारी उत्पन्न हो गई, जहां बगल में रखें पराली जलकर राख हो गई। एक किसान के लगभग 2 सौ धान की पराली जलकर राख हो गई। मौकें पर आसपास के ग्रामीणों ने खेत में रखें धान के बोझे को बचा लिया, जहां किसी प्रकार की हताहत नहीं हुआ।
रिपोर्टर