साप्ताहिक प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर रामगढ नुआंव के छात्र छात्राओं के बीच क्रेज

रामगढ़ ।। यह परीक्षा प्रत्येक रविवार प्रातः 9 बजे  पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। दूर दूर से बच्चे भाग लेने आ रहे हैं। अभी तक तियरा, अखिनी, गर्रा, नुआंव अवती, सहूका, ठकुरा, कलानी, महुआरी, पटखौलिया, सदुल्लहपुर, डरवन, जैसे कई अन्य गांवों के बच्चे भाग ले चुके हैं। 

कार्यक्रम के संयोजक मुखिया प्रदीप के देखरेख में आयोजित 11 वी परीक्षा में 167 बच्चों ने भाग लिया। जिसके मुख्य अतिथि नुआंव थाना प्रभारी सुनीत कुमार सिंह एवं बाल वैज्ञानिक विकास कुमार मौर्य जिसने प्लास्टिक कचरे से पेट्रोलियम पदार्थ की खोज की  रहे। चीफ गेस्ट के रूप में आए थाना प्रभारी सुनीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के साथ साथ बच्चों को नैतिकता का भी पाठ पढ़ाया जाए ताकि युवा अपने माता पिता और गुरु का सम्मान करें बड़ो का आदर करें। हर्ष मौर्य बाल शिक्षक होने के साथ साथ प्रतियोगिता में लगातार अपने विद्यार्थियों के साथ भाग ले रहे हैं।  इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग से बादल कुमार (सहूका) एवं पीयूष गुप्ता(सिसौड़ा) एवं बालिका वर्ग से सुमन कुमारी ( सिसौड़ा) प्रथम  स्थान प्राप्त किए। तीन दिन के लिए व्यवहारिक रूप से तीन तीन दिन का मुखिया बनाया गया। मौके पर पहुचे डॉ अरविंद गुरुदेव ने युवाओं को हौसला देते हुए कहा कि आप निरंतर  कोशिश करते रहे सफलता आपके कदम चूमेगी। मौके पर बिक्रम सिंह , भीम राम, पिंटू शर्मा , सरविंद सिंह, अमित कुशवाहा, शैल कुमारी , शिवमूरत सिंह (अखिनी) डॉ रामशरण सिंह एवं अभिभावक मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट