खरीगावा पेट्रोल पंप के पास एक 35वर्षीय शव मिलने से मचा कोहराम

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह की रिपोर्ट


चैनपुर (कैमूर) ।। चैनपुर थाना के चार किलोमीटर दूरी पर खरिगावा पेट्रोल पंप के पास पोखरा में एक 35 वर्षीय व्यवसायी का शव बरामद हुआ। इस घटना से क्षेत्र में हलचल मच गई।‌ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया। इधर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया आगे परिवार वालों ने चैनपुर थाना में एक आवेदन देकर जांच पड़ताल कर दोषी लोगों को करवाई का मांग किया है। घटना के संबंध में उसके पिता ने बताया कि चैनपुर के हाटा गांव के कियामुददीन अंसारी के पुत्र अफताब अंसारी दुकान खोलकर धंधा करता था। लेकिन घटना के दिन देर शाम में नाश्ता पानी कर घर से निकला था। जब देर हुआ तो उसके पिता ने उसके पत्नी से पूछा कि अफताब अंसारी कही बताकर घर से निकला है। और कुछ बोला भी है। लेकिन पत्नी ने बताया कि जाते समय हमें कुछ जानकारी नहीं दिया है। जब सुबह हुआ तो खरिगावा पेट्रोल पंप के पास एक पोखरा में इसका शव देखा गया जहां कि ग्रामीणों के सूचना पर वहां पर उसके परिवार वालों ने पहुंच कर पहचान किया। जबकि शव नंगा था। शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। और नहीं इसका मोबाइल भी गायब था। जबकि शरीर में कोई वैसे मारने का निशान नहीं देखा जा रहा है।‌ लेकिन घटना के पीछे राज क्या है। आखिरकार असली हत्यारा कौन है। इसका खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन पुलिस मौत का तहकीकात कर रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट