नगर पंचायत हाटा से उषा देवी ने चेयरमैन के जीत के लिए हाटा हाई स्कूल के मैदान से भरी हुंकार

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह की रिपोर्ट

कैमूर ।। चैनपुर नगर पंचायत से चेयरमैन मुख्य पार्षद प्रत्याशी उषा देवी पति शक्ति जायसवाल एवम शक्ति मेडिकल ने आज हटा के श्री श्री 108 हाई स्कूल मैदान से सैकड़ों महिला एवं पुरुष ने रैलियों में भाग लिया और मुस्लिम महिलाओं ने भी मैदान में उत्साहित देखें जहां उन्होंने जीतने के लिए अपने और लोगों से अपील करने का वचन दीया चेयरमैन प्रत्याशी उषा देवी ने हाटा  के विकास के लिए कटिबद्ध तरीके से चौमुखी विकास नल्ली, गल्ली पानी, बिजली ,शिक्षा जैसे सभी समस्या को लेकर मैदान में उतरी हु और लोगों के बीच अपनी बात बेबाक से रखती दिखी और अपील कर रही थी की जितने के बाद भी सभी कामों को जनता के बीच रह करके मैं करूंगी चेयरमैन प्रत्याशी उषा देवी ने हाटा के हाई स्कूल से रैली निकलकर रोड से होते हुए अपने चुनाव चिन्ह चार नंबर पर ताला चाबी बताते हुए जानकारी दी विजय दिलाने की अपील करते हुए मिडिल स्कूल से होते हुए हाटा के मुख्य मार्केट से सतौना सरैया गावो का भ्रमण किए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट