
पीएचडी शोधकर्ताओं का परिचायक सत्र का शुभारंभ
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 26, 2025
- 5 views
रोहतास। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार में सत्र 2025 - 26 के पीएचडी शोधार्थियों के लिए परिचयात्मक सत्र का शुभारंभ करते हुए संस्थान के प्रतिकुलपति डॉ जगदीश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के अंदर उपलब्ध सुविधाओं का भरपूर उपयोग करें तथा गुणवत्तापूर्ण शोध करके समाज एवं देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। श्री सिंह ने कहा कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में संसाधनों की कोई कमी नहीं है तथा यहां विद्वान शिक्षकों एवं हर संकायों में विशेष अनुभव वाले गाइड उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व कई संकायों के शोधार्थियों ने अपना पीएचडी शोध पूरा करके देश के विभिन्न क्षेत्रों में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रतिकुलपति ने विभिन्न राज्यों एवं विश्वविद्यालयों से पढ़कर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में पीएचडी शोध करने आए छात्रों का अभिनंदन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम का संचालन पीएचडी समन्वयक डॉ रजनीश ने किया जबकि इस अवसर पर कुल सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार एवं परीक्षा नियंत्रण डॉ कुमार आलोक प्रताप तथा विभिन्न संकायों के डीन एवं शिक्षक उपस्थित थे।
रिपोर्टर