पूर्ण शराब बंदी नितीश कुमार से नहीं हो पाएगा : मनोज पोद्दार

बिहार में जबसे शराब बंदी हुई है शराब तस्करी चरमसीमा पर है बिहार से सटे बंगाल, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, और नेपाल से शराब तस्करी तेजी से चल रही है और सबसे ज्यादा शराब की तस्करी राजधानी पटना में ही हो रही ये मुख्यमंत्री को कैसे नहीं दीखता है दूसरी तरफ जहरीली शराब का भी उत्पादन धड़ल्ले से हो रहा है जिससे नित्यदिन लोग जहरीली शराब पीकर मौत के गाल में समा रहे हैँ पिछले सप्ताह छपरा में सेकड़ों लोगों की जाने जहरीली शराब पिने से चली गई थीं इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा आज हजारों माताएं और बहनें विधवा हो गई हैँ उनके परिवार का पालन पौषण क्या नितीश कुमार करेंगे ये बिहार की अवाम जानना चाहती है। वहीं शराब से आने वाली रेवेन्यू भी बंद हो जाने के कारण बिहार की स्थति दयनीय सी हो गई है जिसके कारण सरकार द्वारा दी जा रही बृद्धा पेंशन के रूप में मात्र 400  रुपए की छोटी सी राशि जो समय पर नहीं दी जा रही है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार को शराब बंदी अगर चलानी ही है तो उन्हें पहले गुजरात जाकर गुजरात मॉडल की ट्रेनिंग लेनी चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट