200 लीटर महुआ जावा नष्ट पांच शराबी गिरफतार

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 200 लीटर महुआ जावा नष्ट किया गया, तो 5 शराबियों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में थाना प्रशासन के द्वारा गुप्तचरों की निशानदेही पर, थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के समीप नहर के पास शराब विक्रेताओं द्वारा, देसी शराब बनाने के लिए प्लास्टिक के डब्बों के अंदर भिगोकर छिपाएं गए, लगभग 200 लीटर महुआ जावा को नष्ट किया गया। वही थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में धुत्त 5 शराबियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी संतोष पाल 45 वर्ष पिता गोपाल पाल ग्राम- कुदरा, बाबूलाल सिंह 50 वर्ष पिता इंद्रदेव सिंह ग्राम-सरियांव,रविंद्र कुमार सिंह 30 वर्ष पिता वंश नारायण सिंह ग्राम-भैसौला, कमला मुसहर 30 वर्ष पिता हिरा मुसहर ग्राम-अकोढ़ी(लालापुर) मल्लू मुसहर 25 वर्ष पिता तुलसी मुसहर ग्राम-अकोढ़ी (लालापुर) सभी थाना कुदरा के निवासी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत, बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट