
हिंसक जानवर की दहशत, वन विभाग ने लगाया पिंजरा
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jan 04, 2023
- 380 views
डिहवा गांव में बकरी व बछिया को बनाया निवाला ...
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। मिल्कीपुर क्षेत्र के कुचेरा पुरानी बाजार के पास हिंसक जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया है । वनकर्मी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिंसक पशु जो पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में विचरण कर रहा है उसे पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया है ।
विगत दिनों हिंसक पशु ने कुचेरा डीह स्थित रामफेर मौर्य की बछिया को अपना शिकार बनाया था । उसके बाद हिंसक जानवर को बगल के गांव पलिया जगमोहन सिंह के मजरे लाला का पुरवा स्थित देई तारा तालाब के पास शौच करने गई एक महिला द्वारा देखा गया था ।
हिंसक जानवरी को सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि एक व्यवसाई के सीसीटीवी कैमरे में भी देखा जा चुका है । जिसके आधार पर वन विभाग के कर्मियों ने उसे लकड़बग्घा बताया है ।हिंसक पशु की आमद से क्षेत्र में भय का माहौल है ।
रिपोर्टर