बिजली चोरी करने के विरुद्ध चार लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज 155547 रुपए का लगाया गया जुर्माना

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना अंतर्गत बिजली चोरी करने के विरुद्ध चार लोगों पर हुआ मामला दर्ज, 155547 रुपए का लगाया गया जुर्माना। मिली जानकारी के अनुसार, कुदरा फिडर कनिय अभियंता क्रांति सिंह के द्वारा, विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिस क्रम में  थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों के चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। कुल 155547 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें अमरेश पाठक ग्राम -चौखड़ा 18627 रुपए, उमेश कुमार राय ग्राम भटौली 13303 रुपए, सूर्य देव राय ग्राम-भटौली 59639 रुपए, विजय शंकर दुबे ग्राम-बरूवार 63978 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए, थानाध्यक्ष संजय कुमार  द्वारा बताया गया कि कुदरा फिडर के कनिय अभियंता क्रांति सिंह द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। सभी आरोपि यथाशीघ्र जुर्माने की राशि जमा करते हुए, कानूनी प्रक्रिया का पालन करें अन्यथा सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट