
बिन बारिश वर्षा गलियों में मचा है बाढ़ ग्रामीण आक्रोशित
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 13, 2023
- 219 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के रामपुर प्रखंड अंतर्गत खरेंदा पंचायत के वार्ड नंबर एक में, बिन बारिश वर्षात की स्थिति पैदा हो गया है। आपको बताते चलें कि प्रखंड अंतर्गत खरेंदा पंचायत के वार्ड नंबर एक में, नाली की पानी सड़क पर जलजमाव होने के कारण बिन बारिश बर्षात की स्थिति उत्पन्न हो गया है। वार्ड वासियों का आवागमन बाधित हो गया है। आए दिन कभी बच्चे तो कभी बुजुर्ग नालियों में गिर जाते हैं। वार्ड वासियों का कहना है कि पंचायत के मुखिया दीपक कुमार से अनेकों बार गुहार लगाया गया। पर उनके द्वारा वार्ड वासियों के समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड नंबर एक के वार्ड वासियों का कहना है, कि पंचायती चुनाव के समय ही मुखिया के समक्ष यह समस्या उठाया गया था। उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया था, कि हम चुनाव जीतेंगे तो इस समस्या का समाधान यथाशीघ्र करेंगे। पर 15 महीना बीतने के बावजूद भी अभी तक मुखिया द्वारा, इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिससे आक्रोशित वार्ड वासियों द्वारा, दीपक मुखिया मुर्दाबाद के साथ ही वार्ड प्रतिनिधि मुर्दाबाद का नारा लगाया गया। और कहा गया कि आने वाले पंचायती चुनाव में जूतों का माला पहनाया जाएगा।
रिपोर्टर