
40 लीटर देसी महुआ शराब सहित गाड़ी जप्त तस्कर गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 05, 2023
- 292 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा, 40 लीटर महुआ वाली देसी शराब सहित बाइक को किया गया जप्त तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया, कि शनिवार शाम लगभग 6:30 बजे थानाध्यक्ष के निर्देश में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। जिस क्रम में थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की अपाचे मोटरसाइकिल से दो तस्कर महुआ वाली देसी शराब लेकर जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु थाना अध्यक्ष के निर्देश में, एस आई मोहम्मद शेरशाह के नेतृत्व में छापेमारी किया गया। जिस क्रम में थाना क्षेत्र के कुदरा-परसथुआं मार्ग केवढ़ी मोड़ के समीप, 40 लीटर महुआ वाली देसी शराब व शराब तस्करी में प्रयोग किए जा रहे अपाचे मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया।साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठा भाग निकला। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के चिलबिली ग्रामवासी चंदन कुमार बताया जा रहा है वहीं फरार तस्कर रंजन कुमार बताया जा रहा है। दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही जारी है। गिरफ्तार तस्कर को स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर