अंग्रेजी शराब समेत गाड़ी जप्त तस्कर व चालक गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के मोहनियां थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के पानापुर दसौती नहर रोड, टेकारी गांव के सामने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर, अंग्रेजी शराब समेत गाड़ी को जप्त कर, तस्कर व चालक को किया गया गिरफ्तार। थानाध्यक्ष ललन कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर, थानाध्यक्ष के निर्देश में थाना प्रशासन द्वारा, थाना क्षेत्र के पानापुर दसौती नहर रोड टेकारी गांव के सामने से, गाड़ी नंबर बीआर 24 जी सी 3973 को जांच कर 115.65 लीटर अंग्रेजी शराब गाड़ी समेत जप्त किया गया। गिरफ्तार तस्कर प्रद्युम्न कुमार शर्मा उम्र 20 वर्ष पिता- तेजलाल साह गांव-बड़कागांव, थाना-तरारी, जिला-भोजपुर व चालक राकेश कुमार उम्र 32 वर्ष पिता बजरंगी साह ग्राम- कोलो डेहरी, थाना-चौरी, जिला-भोजपुर के निवासी हैं। दोनों चालकों के पास से 1-1 एंड्राइड मोबाइल भी जप्त किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट