अडानी मामले में भारतीय स्टेट बैंक के समक्ष कांग्रेस पार्टी ने किया प्रदर्शन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के नगर पंचायत कुदरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समक्ष अडानी-हिंडनबर्ग मामले में, कांग्रेस पार्टी के द्वारा भारत सरकार के विरुद्ध किया गया प्रदर्शन। आपको बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के आवाहन पर, सोमवार को जिले हर प्रखंड में, पार्टी के पदाधिकारि एवं कार्यकर्ताओं द्वारा, एलआईसी कार्यालय एवं भारतीय स्टेट बैंक के समक्ष अडानी समूह एवं सरकार के विरुद्ध नारा लगाते हुए विरोध दर्ज कराया गया। जिस क्रम में कुदरा कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में, नगर पंचायत कुदरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक तक मार्च करते हुए, कार्यकर्ताओं द्वारा अडानी मुर्दाबाद, अडानी को गिरफ्तार करो,नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद इत्यादि नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। जिस संदर्भ में जानकारी देते हुए, सुरेंद्र कुमार पाल के द्वारा बताया गया कि अडानी समूह में, एलआईसी ने कुल 36474•78 करोड़ रुपए का तो राष्ट्रीय बैंकों ने लगभग 80000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी तथा सरकारी बैंकों के शेयर में गिरावट आया है। एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारक एवं एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारक इससे प्रभावित हुए हैं, जो कि बहुत ही चिंता का विषय है। मामला सामने आने के बाद अडानी समूह द्वारा, 100 अरब डॉलर का नुकसान दिखाया जा रहा है। जो कि मोदी सरकार का सोची समझी साजिश है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार द्वारा देशवासियों की गाढ़ी कमाई अपने करीबी अडानी को लुटाया जा रहा है, जो कि देश हित में नहीं है। उक्त प्रदर्शन संचालन की रूपरेखा अनिल पांडेय के द्वारा किया गया। वही प्रदर्शन में कुदरा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, नंद बिहारी सिंह, प्रदीप तिवारी, हबीस राय, जनार्दन पासवान, राजवंश बिलियन, शमीम शेख, पप्पू पांडेय, विंध्याचल पांडेय, कालिका शर्मा, मुरारी चौधरी, गौरी शंकर तिवारी इत्यादि सम्मिलित रहें।प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देश में जगह-जगह प्रशासनिक कर्मी तैनात रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट