
वाहन चेकिंग अभियान में भारी मात्रा में शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 07, 2023
- 203 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट
चैनपुर पुलिस का शराब पर एक बड़ी करवाई देखी गयी है। जहां कि चैनपुर थाना के पास से गुजर रहे ब्लाक के पास एक वाहन को शक होने पर चेकिंग किया गया जिसमें भारी मात्रा में शराब मिला और इसमें से पुलिस ने भारी संख्या में शराब बरामद किया गया। और मौके से दो लोगों को दबोच लिया गया है। जिसका चैनपुर अस्पताल से मेडिकल जांच कराकर भभुआ जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार पासी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर थाना के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। उसी क्रम में चेकिंग अभियान में एक गाड़ी को जब्त की गई है। जिसका छानबीन किया गया तो। उसके गाड़ी से 180 ml का 41 पेटी का शराब, 750 ml का 10 पेटी और इसकेे अलावा महंगी शराब भी 27 बोतल बरामद किया गया। और साथ में टाटा सूमो Br 01 -pd -2296 नम्बर की गाड़ी को जब्त की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति बिहार के छपरा जिला के मास्टर राय के पुत्र सूरज कुमार और नालंदा जिला के जीतेन्द्र कुमार बताया गया है। यह रामनगर से शराब बिहार में आ रहा था। तभी पुलिस ने पकड़ कर उसके उम्मीदो पर पानी फेर दिया । जो यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
रिपोर्टर