
रात्रि में लगा अचानक आग तीन भाइयों की झोपड़ी सहित सारा सामान जलकर हुआ राख
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 18, 2023
- 87 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के मोहनियां प्रखंड के आलाडाही गांव में रात्रि को अचानक लगी आग से, तीन भाइयों की झोपड़ी सहित सारा सामान जलकर हुआ राख। आपको बताते चलें कि मोहनियां थाना क्षेत्र के आलाडाही गांव में ग्राम वासी रामदयाल बिंद के झोपड़े निर्मित मकान में रात अचानक आग लग गया। आसपास मौजूद लोगों द्वारा आग बुझाने की कोशिश किया गया। पर आग का विकराल रूप देखते ही देखते हनुमान बिंद व राम लखन बिंद के भी घर को अपने आगोश में ले लिया। जिसमें तीनों भाइयों का घर के अंदर रखे मोटरसाइकिल समेत सभी सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे समाज सेवक सरोज चौबे द्वारा, पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया गया। वही इस संदर्भ में जानकारी के उपरांत अंचल पदाधिकारी मोहनियां राजीव कुमार द्वारा, आग पीड़ितों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा देने हेतु आश्वस्त किया गया।
रिपोर्टर