ग्यारह कुण्डीय नौ दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत नेवरास पंचायत के कहुआ गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर समिति के प्रबंधक देवरहा बाबा के प्रशिष्य संत रामदास जी महाराज के तत्वाधान में, काशी सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर नरेंद्रानंद सरस्वती के सानिध्य में, ग्यारह कुंडीय नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसका जलभरी शोभा कलश यात्रा प्रखंड क्षेत्र के कुदरवा नदी के बसही घाट से गाजे-बाजे, घोड़ा, रथ पैदल यात्रा करते हुए, हजारों हजार पुरुष महिलाओं द्वारा श्रद्धा भक्ति व धूमधाम से कहुआ यज्ञ स्थल तक जय श्री राम के नारों के साथ संपन्न किया गया। जल भरी के उपरांत यज्ञ शुभारंभ हो गया है। यज्ञ के आयोजन कर्ता संत रामदास जी महाराज से मिली जानकारी के अनुसार, प्रातः यज्ञ का कार्यक्रम 7:00 बजे से 11:00 बजे तक होगा, वही सायं 3:00 बजे पूजा-पाठ जप हवन आरती का कार्यक्रम होगा। विश्व का प्रसिद्ध वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा, रामलीला व रासलीला का मंचन किया जाएगा। यज्ञ में आयें काशी से परमहंस दास जी व अयोध्या से राम प्रकाश दास जी के मुखारविंद से, श्रोताओं द्वारा श्री राम कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होगा। यज्ञ में स्थानीय जनप्रतिनिधि धर्म रक्षक समाज सेवक लाल बहादुर यादव, दीपक कुमार, गुड्डू तिवारी, नेवरस पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चुनमुन सिंह, भदौला पंचायत के सरपंच दिलीप सिंह, नवरास पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ पिंटू सिंह,भदौला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार पांडेय समाज सेवक अशोक तिवारी, नेवरास पंचायत के सरपंच राजेश राम, सच्चिदानंद दास के साथ ही हजारों हजार ग्राम वासियों का योगदान सराहनीय है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट