
संदिग्ध परिस्थिति में लगा आग लाखों रुपए का समान हुआ जलकर राख
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 25, 2023
- 210 views
रामपुर ।। प्रखंड के बिछियां गांव में पुसनुमा घर में लगा आग, लाखों रुपए की सामान जलकर हो गया राख। आपको बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के बिछियां ग्राम वासी जगनारायण राम के पुसनुमा झोपड़ी में शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे के लगभग अचानक आग लग गया। जिसे देखने के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश किया गया पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। जिसके उपरांत बेलांव थाना अध्यक्ष के निर्देश में अग्निशमन वाहन भेजा गया। जिससे कि आग पर काबू पाया गया। पीड़ित द्वारा बताया गया कि झोपड़ी में रखें ट्रैक्टर का दो चक्का, मोटर पाइप, 10 बोरी चावल, तार जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पीड़ित द्वारा बताया गया कि कुल लाखों का संपत्ति जलकर राख हुआ है। पीड़ित द्वारा अंचल पदाधिकारी को आवेदन देते हुए मुआवजे की मांग किया गया।
रिपोर्टर