
होली के दिन तालाब में स्नान करने गए युवक की पानी में डूबने से मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 09, 2023
- 254 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलथुआं गांव में होली के दिन तालाब में स्नान करने गए युवक की पानी में डूबने से हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सलथुआं ग्रामवासी अनिल कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पिता शिवनाथ राम होली खेलने के उपरांत साथियों के साथ गांव स्थित तालाब में स्नान करने गया था। स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चला गया। जिससे कि डूबने लगा साथियों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया, पर वह बचाने में असफल रहे। जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के साथ ही थाना प्रशासन द्वारा स्थल पर पहुंचा गया। काफी खोजबीन के बाद देर शाम तक शव को तालाब से निकाला गया। मौके पर उपस्थित थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर शव को अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। अंत परीक्षण के उपरांत गुरुवार को शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
रिपोर्टर