सकारात्मकता से युक्त होने पर ही होगा मनुष्य के व्यक्तित्व का विकास: मीडिया प्रभारी
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Mar 14, 2023
- 146 views
समाज को जोड़ने की कड़ी है एन.एन.एस: डॉ.राजबहादुर
एन.एन.एस परिसर इकाई के विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन सत्र
जौनपुर ।। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय परिसर इकाई के विशेष शिविर उद्घाटन सत्र में सोमवार को व्यक्तित्व विकास एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर और विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व का विकास सकारात्मकता की भावना से युक्त्तत होने पर ही हो सकता है। मीडिया प्रभारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि व्यक्ति के आचरण -व्यवहार, शिक्षा, योग्यता, शालीनता, पहनावा, उदारता, त्याग, क्षमा, बौद्धिकता जैसे तत्वों को अपनाकर जो अपनी छवि को औरो से अलग प्रस्तुत करता है। इसे ही व्यक्तित्व विकास कहा जाता है। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता से दूर रहकर ही व्यक्तित्व का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास की पहली सीढ़ी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ राजबहादुर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय एवं समाज को जोड़ने की कड़ी है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर विशाल यादव एवं कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ अजय मौर्या ने प्रस्तुत किया । इस अवसर पर डॉ शशिकांत यादव, कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया l कार्यक्रम में कर्मचारी के रूप में कयामुद्दीन, सर्वेश यादव ,मुन्ना,मैलेश, एवं स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका आलोक मौर्या, विवेक पांडे, सुमित तिवारी, अर्पित श्रीवास्तव, सौम्या राय ,हर्ष साहू ,विशाल सौरभ पाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर