बैंकों में बढ़ती भीड़ और हो रही चोरियों का जिम्मेवार कौन ?

बैंकों में आधार कार्ड बनाना एक सोचनीय विषय

रामगढ़ कैमूर ।। आज के बैंकों में बहुत सारी भिड़े  देखी जा रही है इतनी सारी भीड़ है और पब्लिक का जमावड़ा केवल जमा और निकासी के ही कारण है अथवा इसका कोई और वजह है ।  अक्सर देखने को मिलता हैं कि बैंकों में इतनी सारी भीड़ होती हैं और  जेबकतरों एवम  ठगने वालो का मनसा सफल हो जाता है  आसानी से वे भीड़ का हिस्सा बनकर आते हैं और पाकिट से मेहनत करके निकाला हुआ पैसा अपने जेब में भरकर रफूचक्कर हो जाते हैं । और बाद में रह जाता है वही घिसा पिटा किस्सा लोगों से पूछताछ करना एवं सीसीटीवी खंगालाना बीते कुछ दिन पहले ही रामगढ़ बैंक ऑफ इंडिया में ₹10000 की चोरी कर आराम से चोर निकल गए और पुलिस के हाथ खाली के खाली ही रह गए । कई दिनों से रिपोर्टर के द्वारा बैंक ऑफ इंडिया में जाकर कारण जानने के प्रयास में मालूम चला कि इतनी जबरदस्त भीड़ होती है कि कोई भी आसानी से किसी का पैकेट कोई मार सकता है भीड़ की बहुत बड़ी वजह आधार कार्ड बनाने वाले लोगों के द्वारा भी की जा रही है।  आधार कार्ड में नाम संशोधित करने वालों की भीड़ हो अथवा आधार में मोबाइल नंबर जुड़वाने की भीड़ हो अथवा नया आधार अपडेट करवाने की बात हो या किसी भी प्रकार की आधार संबंधित सेवा के लिए बैंक और प्रखंड में सरकार के द्वारा अस्थाई व्यवस्था की गई है।  ब्लॉक परिसर में तो भीड़ अलग रहती है वहीं पर बैंकों की स्थिति यह हो जाती है कि 40 से 50 ग्राहक दिन भर आधार कार्ड बनाने वाले के आसपास घेरे  हुए नजर आ जाते हैं और बैंकों की भीड़ का तो कहना ही क्या।  एक बात और आधार कार्ड बनाने वालों की देखी जा रही है जोकि कोई भी आधार कार्ड बनाने वाले ने अपना पर्ची रेट  चिपकाया  नहीं हुआ है ऐसे में आधार बनवाने आए लोग गलतफहमी का शिकार हो 2 गुना से 4 गुना तक पैसे देने को मजबूर हो जाते हैं । दूसरी बात यह है कि अगर किसी व्यक्ति पर बैंकों में अपरिचित व्यक्ति को पूछने पर वह बताता है कि मैं आधार कार्ड में संशोधन करवाने अथवा सुधार आने के लिए आया हूं और इसी का फायदा चोर और उचक्के उठाकर मेहनत के सारे पैसे ले रफू चक्कर हो जाते हैं । इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा प्रबंधक से संपर्क साधने पर उन्होंने कहां की आधार बनाने वाले लोगों का नियम नियमावली एवं रेट का बोर्ड नहीं होना गलत बात है । इस बात पर संज्ञान लिया जाएगा और आधार कार्ड बनाने वाले लोगों को नियमावली अमल करने की भी बात मुख्य शाखा प्रबंधक के द्वारा कहीं गई है।  अनावश्यक  भीड़ के बारे में  पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि खिड़की के द्वारा लोगों को बाहर से सुविधा देने की बात कही गई है इससे अनावश्यक भीड़ बैंक में नहीं लगेगा हालांकि देखना यह बाकी है कि इस बात पर अमल होता है अथवा नहीं 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट