
बिना दहेज की हुई शादी संपन्न
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 15, 2023
- 273 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव रिपोर्ट
कैमूर ।। चैनपुर में बिना दहेज का पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष ने अपने बेटा का शादी कर जिलावासियों को दिया एक नया संदेश । इसके लिए सभी को आगे आने का किया अपील । बताया जाता है कि चैनपुर के मदुरना पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभु नारायण सिंह का पुत्र संदीप कुमार का शादी कुदरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में राम नाथ सिंह मोर्या के पुत्री बबीता कुमारी से हिन्दू रिती रिवाज के साथ धूमधाम से संपन्न की गई । जिसको लेकर बारात एक दर्जन की संख्या में गाड़ियों का काफिला चैनपुर थाना के मदुरना से चलकर कुदरा प्रखंड मोहनपुर गांव में जाकर परिणत हो गया । जहां कि काफी संख्या में लोगों में बाराती पहुंचे मोहनपुर गांव में जहां जयमाल मंच पर वर वधू ने जयमाला डाल कर जीवनसाथी के डोर में दोनों बध गये । जहां पर पूर्व मुखिया प्रभु नारायण सिंह , चांद के जिला पार्षद मनी सिंह , शिक्षक करीम अंसारी पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह उर्फ विजेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दोनों वर वधू को पुष्प अर्पित कर आशिर्वाद दिया । इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिस पर हजारों लोगों ने भाग लेकर रातभर आनन्द उठाया । पूर्व मुखिया प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि बिना दहेज का शादी संपन्न की गई है। जो कैमूर जिला में एक नया संदेश प्रदान किया गया है। खासकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिना दहेज का शादी अभियान का कैमूर जिला में मजबूती मिला है। जिला का एक मुखिया ने ऐसा कदम उठाकर पूरे कैमूर जिला के लोगों के बीच एक संदेश दिया है। जो कि धन्यवाद के पात्र हैं। इसी तरह सभी लोगों को इस तरह दहेज़ प्रथा के सराहनीय कदम उठाकर अभियान की धार को तेज करने की जरूरत है ।
रिपोर्टर