जीविका पंचायत सर्वेक्षण कर्ता मिशन अंत्योदय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड परिसर अंतर्गत प्रखंड सभागार में हुआ जीविका मिशन अंत्योदय एक दिवसीय प्रशिक्षण। आपको बताते चलें कि कुदरा प्रखंड परिसर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को भारत सरकार के द्वारा मिशन अंत्योदय का सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत, जीविका दीदियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया, कि भारत सरकार के द्वारा मिशन अंत्योदय का सर्वेक्षण कार्यक्रम 2022/ 23 का डाटा सर्वेक्षण 216 प्रश्न भारत सरकार के द्वारा तैयार किया गया है। जिसके तहत हर पंचायत के लिए तीन जीविका दीदियों को चयनित किया गया है। जैसे शिक्षा रोजगार आर्थिक स्थिति इत्यादि, इस सर्वेक्षण का मुख्य तात्पर्य यह है कि पंचायत के अंदर किस बिंदुओं पर क्या कमियां है। इसके तहत किस पंचायत में क्या योजना लाया जाए, भारत सरकार के द्वारा इस सर्वेक्षण से तय किया जाएगा। उक्त अवसर पर जिला प्रबंधक सामाजिक विकास सह जीविका जिला प्रबंधक सैयद मोहम्मद हुसैन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका नीलिमा कुमारी पंचायत सचिव मनीष कुमार इत्यादि के साथ ही सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी उपस्थित रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट