आवास योजना में उचित लाभार्थियों को लाभ ना दे पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने का समाज सेवक ने लगाया आरोप

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत नेवरास पंचायत के आवास सहायक पर, समाज सेवक ने उचित लाभार्थियों को आवास का लाभ न दें, पूंजीपतियों को लाभ देने का आरोप लगाते हुए, प्रखंड विकास पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला पदाधिकारी,व मुख्यमंत्री बिहार से आवेदन के माध्यम से कार्यवाही हेतु लगाया गुहार। आपको बताते चलें कि कुदरा प्रखंड के नेवरास ग्रामवासी समाज सेवक राधेश्याम सिंह के द्वारा, नेवरास पंचायत के आवास सहायक पर, यह आरोप लगाते हुए की हमारे पंचायत में बहुत से गरीब बेसहारा लोग पढ़े हुए हैं, जिनके पास रहने के लिए ढंग की झोपड़ी तक नहीं है, पर उन्हें आवास योजना का लाभ ना दें, गलत तरीके से ऐसे लोगों को लाभ दिया गया है, जो पूंजीपति हैं। उन्होंने बताया कि हमारे ही गांव के धर्मावती देवी पति अशोक सिंह है जिनके पास पूर्व से ही पक्का का मकान है। पर उन्हें पैसे की बदौलत आवास योजना का लाभ दिया गया है। जबकि उनके द्वारा पुराने पक्का  मकान दिखाकर आवास योजना की राशि निकासी किया जा चुका। समाज सेवक द्वारा उपरोक्त पदाधिकारियों को आवेदन देते हुए, उचित कार्यवाही की मांग किया गया है। अब देखना यह है कि इसमें सच्चाई क्या है, और कहां तक कार्यवाही होता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट