पुलिस ने अलग अलग मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


कैमूर ।। जिला के चैनपुर थाना प्रभारी के द्वारा दो पियक्कड़ को शराब के नशे में हंगामा करते हुए चैनपुर थाना के  निकट से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार लोगों में से बेचन बिंद पिता गोवर्धन बिंद भदौरा निवासी बताया जा रहा है  दूसरा  उमाकांत राम पिता वशिष्ठ राम दतियाव निवासी बताया गया वहीं दूसरी तरफ चैनपुर पुलिस ने 36 पीस टेट्रा पैक के साथ हाटा बस स्टैंड से बाबा सेठ के पुत्र मनीष सेठ को शराब के साथ गिरफ्तार किया है वही हाटा निवासी शमीम रंगरेज पिता बहादुर रंगरेज को वारंटी में गिरफ्तार किया गया एवं मारपीट के मामले में गोविंद चौहान पिता कमंडल चौहान रामबाबू चौहान पिता  लल्लन चौहान को एसी-एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया वही  इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया कि दो पियक्कड़ व  36 पिस ट्रैटा पैक शराब के साथ  अन्य को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को चैनपुर प्र0 स0 केन्द्र चैनपुर में मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट