विघ्नहर्ता सोसाइटी में बने मंदिर पर फैलाया जा रहा है भ्रम - सोसाइटी सभासद

कल्याण : कल्याण पूर्व के अनमोल गार्डन के करीब विघ्नहर्ता सोसाइटी है जैसा कि नाम से ही परिलक्षित है कि विघ्नहर्ता मतलब गणेश भगवान जो हिंदुओं की आस्था के प्रमुख केंद्र हैं। सोसाइटी के सभी सभासदों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि सोसाइटी में विघ्नहर्ता का एक छोटा मंदिर बनाया जाए जिसमें सभी पूजा पाठ कर सकें ऐसे में एक छोटे से मंदिर का निर्माण किया गया।

वहीं सोसाइटी का एक पदाधिकारी केवल इसलिए 99 प्रतिशत लोगों के विरोध में आ गया क्योंकि सोसाइटी के रेसिडेंशियल परिसर में उसने अपने घर मे एक दुकान बना रखी है जिसका कामर्शियल उपयोग किया जा रहा है और मनपा को टैक्स भी कामर्शियल नही दिया जा रहा है। यही नही दुकान होने की वजह से कई असामाजिक तत्व भी परिसर में आ रहे थे जिसके कारण सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं सभासदों ने इसका विरोध किया वहीं सोसाइटी के शत प्रतिशत लोगों की (जिसमें शिकायतकर्ता का भी समावेश है) सहमति पर मंदिर बनाया गया इस मंदिर को अनाधिकृत निर्माण बताकर मनपा पर तरह तरह से दबाव बनाया जा रहा है और मंदिर को तोड़ने का प्रयास जारी है ऐसा कथन सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं सभासदों का है।

पदाधिकारियों का कहना है कि अनाधिकृत की खबर छापने वाले ने केवल एक के बयान पर खबर छापी है सोसाइटी के 99 प्रतिशत लोगों में से किसी एक से भी कोई सवाल नही पूछा , उन महोदय को बिना सत्यता परखे खबर नही छापनी चाहिए थी हर सोसाइटी में मंदिर है हमारे मंदिर से बड़ा और भव्य मंदिर है क्या सभी अधिकृत हैं या अनाधिकृत इसका जबाब भी दिया जाना चाहिए। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि न हम किसी की आस्था पर ठेस पहुँचाते है और न ही हमारी आस्था पर ठेस बर्दाश्त करेंगे। भ्रम फैलाने वालों से सोसाइटी ने आह्वाहन किया है कि सत्यता को परखने के लिए कृपया सोसाइटी के 99 प्रतिशत पदाधिकारियों के कथन को भी जानें एकतरफा खबर न चलाएं।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट