जिलाधिकारी ने चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का पहली बार किया औचक निरीक्षण

चैनपुर से संवाददादा सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। कैमूर से आए  जिलाधिकारी ने पहले पहुंच कर चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  पर निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी सावन कुमार ने सभी जगहों  का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण करने में सभी कर्मी उपस्थित  पाए गए   दोपहर पंहुचे जिलाधिकारी ने पहले ओपीडी   एक्सरे, डेंटल रोहतक अन्य कमरों का जांच किया गया   जिलाधिकारी ने साफ़ सफाई का निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जांच करने के बाद जाते समय मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनें  उपस्थित पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा जांच में कोई गंभीर त्रुटियां नहीं पाई गई है। उन्होंने कहा साफ़ सफाई में कुछ  कमियां है उसे दूर करने का निर्देश दिया गया जिलाधिकारी  ने बताया कि गरीबों मूलभूत सुविधाओं लोगों तक पहुंचे एवं सभी फाइलों तथा अन्य चीजों का रखरखाव का भी निर्देश दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट