24 वाँ मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा हुआ सम्पन्न

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता 


रामगढ़, कैमूर ।। रविवार को कैमूर जिलें के रामगढ़ थाना अंतर्गत सिसौड़ा गांव के मुखिया प्रदीप का सहयोग करने पहुँची कलम क्रांति फाउंडेशन की टीम*दस असहाय मेधावी गरीब परिवार के बच्चों को कॉपी और कलम देकर पढ़ने के लिए किया गया प्रेरित। इस संदर्भ में मुखिया प्रदीप ने कहा क्षेत्रीय लोग शिक्षा को लेकर कम सक्रिय मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में प्रातः सात बजे से दस बजे तक आयोजित की गई जिसमें कलम क्रांति फाउंडेशन के डायरेक्टर अक्षय लाल यादव और उनकी टीम जयप्रकाश गुप्ता, शशिकान्त कुशवाहा, गुड्डू राय पैक्स अध्यक्ष, अशोक कुमार उपस्थित हुए साथ ही भभुआ से चलकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इंजीनियर विकास कुमार ने जो एक शिक्षक ने आज की परीक्षा में एक से पांच तक के वर्ग से बालक वर्ग से अनमोल कुमार, बालिका वर्ग से ऋतु कुमारी एवं वर्ग 6 के ऊपर के वर्ग से प्रीतम कुमार एवं बालिका वर्ग से काजल शाक्या प्रथम स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम के संयोजक मुखिया प्रदीप ने बताया कि क्षेत्र के शिक्षकों एवं अभिभावकों के निष्क्रियता के बावजूद भी वो लगातार परीक्षा लेते रहेंगे। परीक्षा में हौसला बढ़ाने के लिए शैल कुमारी, बिक्रम सिंह एवं बृजमोहन राम, मनीष राम एवं पिंटू शर्मा उपस्थित रहें। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना। साथ ही मुखिया प्रदीप ने कहा कि अब समय आ गया है अभिभावक अपने बच्चों को समय दें उनसे शिक्षा पर चर्चा करें। सफलता का मूल मंत्र निरंतर और अथक प्रयास है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट