
सालाना उर्स मजार पर अंजान शहीद बाबा की हुई चादर पोशी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 07, 2023
- 236 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। चैनपुर के नजदीक बिडडी गांव स्थित अंजान शहीद बाबा का सालाना उर्स शनिवार की रात धूमधाम से मनाया गया शहीद बाबा के मजार पर सैकड़ों की तादाद में लोगों ने भाग लिया और ज्यारत कर चादर चढ़ाकर दुआएं मांगी इस मौके पर चादर पोशी तथा रात्रि में ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश तथा बिहार के उलमाओ व शायरो ने अच्छे-अच्छे नात , मनबत , हम्द सहित शानदार कलाम पेश किया गया उर्स में एक से बढ़कर एक कलाम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम शुरू होने से पहले शाम में जुलूस के साथ बाबा का चादर उठा तथा गांव में भ्रमण करते हुए लोगों ने मजार पर आकर चादरपोशी की वही इस मौके पर मौलाना नूर हसन चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश व मौलाना आरिफ खान बिहार तथा शायर इमरान हनफी उत्तर प्रदेश व बिहार के अफजाल वफानूरी ने अच्छे कलाम से श्रोता को झुमा दिया लोग उनके कलाम को सुनकर झूमते रहे वही लोगों के द्वारा देश में अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई
रिपोर्टर