5 लीटर देसी शराब व उत्पाद यंत्र के साथ उत्पादक गिरफ्तार

प्रखंड संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट


कुदरा ।। थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के करमा गांव से 5 लीटर देसी महुआ वाली शराब व उत्पाद यंत्र के साथ उत्पादक को किया गया गिरफ्तार। उक्त विषय में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया बिहार सरकार के मध्य निषेध कानूनों को संकल्पित भाव से पालन करते हुए, थाना प्रशासन द्वारा शराब व शराबियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, सोमवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर, थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के करमा गांव से छापेमारी कर अर्ध निर्मित 60 लीटर महुआ और जावा को नष्ट किया गया। मौके से 5 लीटर निर्मित देसी शराब व उत्पाद यंत्र को  जप्त करते हुए उत्पादक को गिरफ्तार किया गया। जिसे मंगलवार को स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार शराब उत्पादक करमा ग्रामवासी सिगासन बिंद पिता मुन्ना बिंद बताया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट