
पांच देशी हथियार व पांच जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 09, 2023
- 232 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के मोहनियां थाना प्रशासन द्वारा जिला के कुख्यात 10 अपराधियों में शामिल अपराधी को एक सहयोगी महिला अपराधी के साथ पांच देसी हथियार व पांच जिंदा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार। जिस संदर्भ में जानकारी देते हुए कैमूर आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया गया कि। जिला का कुख्यात 10 अपराधियों में शामिल अपराधी टुन्ना पासवान उर्फ राकेश पासवान पिता राम सुंदर पासवान ग्राम-भीटी, थाना- मोहनियां को जोकि मोहनियां थाना समेत अन्य थानों में कई मामलों में वांछित अपराधी है। जिसके द्वारा पूर्व में छापेमारी करने गए पुलिस बल पर भी फायरिंग करने का आरोप है। जिसे थाना क्षेत्र के बरहुली गांव से माला देवी पति रामकेसी राम के घर से दो देसी कट्टा तीन देसी राइफल 3.15 का पांच जिंदा कारतूस, अपाचे गाड़ी,व दो मोबाइल फोन के साथ सहयोगी महिला अपराधी के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अभी प्रशासन द्वारा पूछताछ किया जा रहा है।
रिपोर्टर