
12एवं 13 मई को होने वाले महोत्सव कार्यक्रम को सफल करने के लिए कैमूर जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 10, 2023
- 319 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। जिला अंतर्गत भगवानपुर प्रखण्ड के मुंडेश्वरी धाम पहुंच कर जिला पदाधिकारी द्वारा मुंडेश्वरी महोत्सव आगामी 12/एवं 13 मई को होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल मुख्य मंच सर्किट हाउस,मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में भगवानपुर अंचला धिकारी और थाना प्रभारी अनिल प्रसाद मौजूद रहे जहा सभी संबंधितों को सुधार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा श्रद्धालुओं के वाहनों को नीचे उतरने हेतु वैकल्पिक मार्ग बनाने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का निर्माण किया गया। जिसमें अंचलाधिकारी भगवानपुर, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इस कमेटी को निर्देश दिया गया कि वैकल्पिक मार्गों पर विचार करते हुए 5 दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।ज्ञात हो कि मुंडेश्वरी महोत्सव 2023 का आयोजन 12 एवं 13 मई को मुंडेश्वरी धाम में किया गया है।
रिपोर्टर