अवैध खनन के जुर्म में पांच पर मामला दर्ज दो गिरफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर जप्त

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी  की रिपोर्ट


कुदरा ।। थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरवा नदी के पुरैनी बालू घाट से गुप्त सूचना के आधार छापेमारी कर पांच के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए दो को गिरफ्तार किया गया साथ ही बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव से सुबह 7:30 बजे गुप्त सूचना मिला की कुछ लोगों द्वारा पुरैनी बालु घाट में अवैध खनन किया जा रहा है। थानाध्यक्ष द्वारा दल बल के साथ स्थल पर पहुंचकर सूचना की पुष्टि किया गया जिस क्रम में सूचना सत्य पाया गया। जिसके उपरांत थाना अध्यक्ष द्वारा खनन पदाधिकारी को सूचित करते हुए, अवैध बालू खनन के जुर्म में थाना क्षेत्र के गंगवलिया ग्रामवासी विजय राम पिता कोमल राम एवं जंग बहादुर राम पिता स्वर्गीय अयोध्या राम को गिरफ्तार किया गया साथ है गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर तीन अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर विधि संवत कार्यवाही जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट