दूध में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों पर एफ.आई. आर दर्ज

राजगढ़ ।। कलेक्टर हर्ष दीक्षित के निर्देशानुसार जिले में दूध में पाॅम आयल या अन्य मिलावटी पदार्थ मिलाकर जन सामान्य के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। 

इसी तारत्मय में गत रात्रि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल, एडिशनल पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद द्वारा सारंगपुर के ग्राम मऊ में बिना खाद्य लायसेंस के अवैध संचालित मिल्क चीलिंग सेंटर मेसर्स माधव इंटरप्राइजेज राठौर टी-स्टाल के पीछे हाइवे रोड़ मऊ में संयुक्त दल द्वारा दबिश दी गई। जिससे दबिश के दौरान 100 लीटर मिक्स मिल्क, सफेद पाउडर 15 कि.ग्रा., रिफाईनरी सोयाबीन तेल 1 कि.ग्रा. के 6 बाक्स सहित अन्य मिलावटी सामग्री जप्त की गई।

डेरी संचालक गुलाम हुसेन पिता काशम हुसेन पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम की धारा 272, 273, 51, 57, 59, 63 पर एफ.आई.आर. दर्ज कर जेल भेजा गया। 

इसी प्रकार राजगढ़ अनुभाग के ग्राम रोजड खुर्द में डेरी संचालक श्री देवराज तोमर पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 272, 273, 51, 57, 59 पर एफ.आई.आर. दर्ज कर जेल भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट