अनुसूचित जाति व हिंदी विद्यालय की स्थिति बद से बदतर बच्चों की पढ़ाई राम भरोसे


जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी के रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के नगर पंचायत कुदरा स्थित अनुसूचित जाति व हिंदी विद्यालय की स्थिति बद से बदतर एक ही परिसर में चलता है दो विद्यालय बैठकर बच्चे करते हैं पढ़ाई,बच्चों की पढ़ाई राम भरोसे।आपको बताते चलें कि नगर पंचायत कुदरा एक विद्यालय के नाम के साथ अनुसूचित जाति जुड़ा है,जबकि दूसरे विद्यालय के नाम के साथ हिंदी। लेकिन कुदरा प्रखंड मुख्यालय में स्थित ये दोनों ही विद्यालय उपेक्षा के शिकार हैं। सरकारी योजनाओं व घोषणाओं में अनुसूचित जाति व हिंदी के विकास की बातें खूब कही जाती हैं, लेकिन इन दोनों के संवर्धन के लिए स्थापित किए गए विद्यालयों पर प्रशासन का ध्यान नहीं है। विद्यालयों की उपेक्षा का आलम यह है कि कई वर्षों से ये दोनों विद्यालय एक ही परिसर में चलाए जा रहे हैं, जिसके चलते अध्ययन अध्यापन में काफी परेशानी होती है।फिर भी संबंधित विभाग के अधिकारी इसको लेकर लापरवाह बने हुए हैं। जानकारी के मुताबिक हिंदी प्राथमिक विद्यालय का अपना भवन कुदरा पुलिस स्टेशन से पूरब नेशनल हाईवे के किनारे स्थित है। लेकिन वह भवन अच्छी स्थिति में नहीं है। कुछ वर्षों पूर्व उसकी छत टूट कर नीचे गिरने के चलते कुछ बच्चे चोटिल हो गए थे। उसके बाद उस विद्यालय को कुदरा के रामलीला मैदान के पास स्थित अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय के परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया। स्थानीय लोग बताते हैं कि अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय परिसर में भी भवन की पहले से ही कमी थी। उसी स्थिति में उस परिसर में 2 विद्यालयों के संचालन से बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे हो गई है। इस बीच स्थानीय लोगों की शिकायत पर कुदरा नगर पंचायत के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार पाल ने शुक्रवार को विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और उनके द्वारा बच्चों की पढ़ाई में हो रही परेशानीयों के प्रति चिंता व्यक्त किया गया। नगर पंचायत चेयरमैन ने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि भवन के अभाव में बच्चों को बाहर खुले मैदान में दरी पर बैठाकर पढ़ाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय सुबह में ही धूप काफी तीखी लगने लगती है। वैसी स्थिति में बच्चों का पढ़ाई में कितना मन लगता होगा समझा जा सकता है। बच्चों की परेशानी को देखते हुए उनके द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात समस्याओं के निदान हेतु अनुरोध किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट