
स्कूल से चोरी हुई कंप्यूटर मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 24, 2023
- 186 views
संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता
भगवनपुर, कैमूर ।। भगवनपुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत निजी स्कूल संत जोसेफ स्कूल से विगत गुरुवार को देर रात्रि में विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष से ताला तोड़कर चोरों ने कई अन्य कंप्यूटर उपकरण सहित हाथ साफ कर लिया। जब अगले दिन संचालक शुभा जायसवाल ने स्कूल में पहुंचे तो चोरी की घटना देख उनके होश उड़ गए। इस घटना की जानकारी की रिपोर्ट तैयार कर स्कूल संचालक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जहां पुलिस टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर दो मदन शर्मा एवं मदन शर्मा को विधिवत् गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इस चोरी की गई मॉनिटर, सीपीयू, यूपीएस, कीबोर्ड बरामद किया गया है। जहां आगे की कानूनी कारवाई पुलिस कर रही हैं।
रिपोर्टर