जैतपुरा पंप कैनाल का उद्घाटन किसान प्रतिनिधि मंडल से कराने की मांग को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला के नुआंव प्रखंड अंतर्गत जैतपुरा कैनाल पंप का उद्घाटन किसान प्रतिनिधिमंडल से कराने की मांगों को लेकर किसानों ने ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा पत्र। लोकतंत्र में आखिरी पायदान पर खड़ा व्यक्ति, अगर प्रदेश के मुखिया या देश के मुखिया के बराबर खड़ा नहीं होगा। तो उसे लोकतंत्र नहीं कहा जाएगा। जिस अभियान के तहत जैतपुरा पंप कैनाल के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्रीय किसानों के प्रतिनिधिमंडल को शामिल करने के लिए, मुख्यमंत्री को एक पत्र किसानों की तरफ से लिख कर ई-मेल किया गया है। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी कैमूर को भी ई-मेल किया गया है। पत्र में किसानों के द्वारा दर्शाया गया है कि प्रखंड नुआंव स्थित जैतपुरा पंप कैनाल 2005 से बंद पड़ा था। उसे दोबारा चालू करने के लिए जैतपुरा के किसानों ने प्रयास आरंभ किया था। इसी क्रम में पहली बार 15 दिसंबर 2008 को "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम" के अंतर्गत पंप कैनाल को चालू करवाने का अनुरोध किया गया था।तदुपरांत एक करोड़, 85 लाख, 85 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति स्थाई व्यवस्था के लिए दी गई थी। उस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार शुरू हुआ था, जिसकी समय-समय पर "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम" में शिकायत की गई थी। 16 जनवरी 2011 को शिकायत की गई थी और आपने निगरानी से जांच भी करवाया था, लेकिन निर्णय संवेदक के पक्ष में दिया गया। उसके बाद पुनः 18 जून 2012 को आपके जनता दरबार में शिकायत की गई थी। उसके बाद 20 जून 2012 को तत्कालीन जिलाधिकारी भी आए थे। फिर भी स्थाई व्यवस्था चालू नहीं हो पाई थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समय-समय पर आश्वासन भी दिया था, फिर भी जमीनी स्तर पर कोई लाभ नहीं हुआ। जुलाई 2014 में तत्कालीन सांसद श्री अश्विनी कुमार चौबे जी भी आए थे, लेकिन कोई बदलाव नहीं आया।अंततः किसानों ने नवंबर 2014 को पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की और जैतपुरा पंप कैनाल के स्थाई निर्माण की मांग प्रमुखता से रखा गया। जनवरी 2017 को हाईकोर्ट ने किसानों के पक्ष में फैसला दिया और सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि जैतपुरा पंप कैनाल का स्थाई निर्माण किया जाए और आज वह पंप कैनाल किसानों के संघर्ष के कारण पूर्ण रूप से बन चुका है।अब बात पंप कैनाल के उद्घाटन की आ रही है, तो किसानों का यह प्रस्ताव है यदि आप पंप कैनाल का उद्घाटन करने आ रहे हैं, तो क्षेत्रीय जनता आपका हृदय से आभार प्रकट करती है। और आपका स्वागत करती है। लेकिन आपके साथ पंप कैनाल का उद्घाटन संयुक्त रूप से करने के लिए क्षेत्रीय बुजुर्ग किसानों के प्रतिनिधिमंडल को भी शामिल किया जाए। ताकि जिन किसानों ने इस पंप कैनाल के लिए लगभग 15 साल संघर्ष किये है उनको भी सम्मान मिलें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट