
भारतीय जनता पार्टी संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन संपन्न
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 28, 2023
- 169 views
संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता
बुधवार को सीता स्वयंवर वाटिका में भारतीय जनता पार्टी संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन नरेंद्र मोदी जी के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण योजना को लेकर हुआ जिसके मुख्य अतिथि रामगढ़ विधान सभा के अभूतपूर्व विधायक शाहाबाद के लोकप्रिय नेता जन नायक श्री अशोक कुमार सिंह विशिष्ठ अतिथि कैमूर जिला भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल सम्मेलन की अध्यक्षता रामगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री आनंद कुमार सिंह तथा संचालन पार्टी के जिला प्रवक्ता सह रामगढ़ विधान सभा प्रभारी दीनानाथ सिंह ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा की नरेंद्र मोदी जी करिश्माई नेतृत्व आज एक बूथ इकाई के सशक्तिकरण के बदौलत पूरे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है आज नरेंद्रमोदी जी के फोन पर रूस यूक्रेन का युद्ध रूकसकता है और हजारों भारतीय तिरंगा लेकर सुरक्षित भारत अपने वतन लौटकर आना यह मोदी जी की दूरदर्शिता का परिणाम है जिस मोदी जी को जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब अमेरिका ने वीजा देने से इंकार कर दिया था। आज आप सबों के बदौलत पूर्ण बहुमत के सरकार के सेवक नरेंद्र मोदी जी के लिए वही अमेरिका संसद भारत के प्रधानमंत्री को 2 बार संबोधन का अवसर देकर भारत का सीना चौड़ा कर दिया है वही अमेरिका नरेंद्र मोदी के संबोधन पर वहां के सांसद 15 बार खड़े होकर प्रधानमंत्री का अभिवादन करते है यह है भारत की संप्रभुता और राष्ट्रवाद की सोच उन्होंने कहा की आप सभी लोगो का मुझे आशीर्वाद मिला तो मैं धरहड़ जैतपुरा तियरा कैनाल का नाम लेता था तो लोग मुझे कहते थे की इसका नाम मत लीजिएगा नही तो आपके गले की हड्डी बन जायेगी लेकिन आपका दृढ़ इच्छा संकल्प हो तो असंभव को संभव बनाया जा सकता है, जिसका साक्षात प्रमाण है की मेरे प्रयास से ये तीनो परियोजना पूर्ण होने को है अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा की रामगढ़ के सच्चे समाजवाद के प्रबल समर्थक रहे स्व सच्चिदा बाबू ने कहा था की गंगा चली गांव की वोर लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी विरासत ऐसे हाथो में चली गई की गंगा को छोड़ रामगढ़ के पूर्व जल संसाधन मंत्री जिन्होंने 15 साल मंत्री पद पर रहे लेकिन जान बूझकर उस परियोजना को बंद कर कर्मनाशा चली गांव की ओर की योजना चलाकर रामगढ़ के लोगो को बेवकूफ बनाने का काम किया। मैं पुनः प्रतिज्ञा लेता हु की अगर आपका आशीर्वाद मुझे मिला तो मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से सच्चिदा बाबू के अधूरे सपने को पूरा करूंगा और गंगा चली गांव की ओर जमानियां पंप कैनाल की गंगा की पानी से रामगढ़ नुआंव की धरती को सिंचित कर दिखाउंगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बबलू राय, नुआंव मंडल अध्यक्ष संदेश चौधरी, नमोनारायण चतुर्वेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, रामगढ़ विधान सभा का संयोजक कृपाशंकर चौबे, पूर्व मुखिया अरविंद सिंह, रामाकांत सिंह, महिला नेत्री सविता मौर्या, पूर्व मंडल अध्यक्ष मदनमोहन पांडेय, रामगढ़ के प्रभारी अजय सिंह ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।
रिपोर्टर